बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय फिल्म 'क्रिश 3' की सफलता से खुश हैं, विशेषकर फिल्म में उनके काम पर पिता सुरेश ओबरॉय सुरेश से मिली तारीफ से। शुक्रवार को यहां बच्चों के लिए 'क्रिश 3' के विशेष प्रदर्शन के मौके पर 37 वर्षीय विवेक ने कहा, "मेरी मां ने मुझे बताया, इस साहस के लिए मुझे तुम पर नाज है। एक अभिनेता होते हुए भी तुमने एक महाखलनायक का किरदार स्वीकार किया और वह भी क्रिश जैसे सुपरहीरो के सामने, जो कि भारत का चहेता है।"
उनके पिता ने भी फिल्म में अभिनेता ऋतिक रोशन के इमारतों पर कूदने व अन्य करतबों को सराहा है।
विवेक के लिए पिता से मिली तारीफ खास है।
उन्होंने कहा, "जब ऐसा प्रतिभाशाली एवं वरिष्ठ अभिनेता पिता प्रशंसा करते हैं तो अच्छा लगता है।"
राकेश रोशन के निर्देशन में बनी 'क्रिश 3' में प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत भी हैं।
Monday, November 11, 2013 15:34 IST