अभिनेता लव सिन्हा को अपनी आगामी फिल्म के लिए संभवत: अपने अभिनेता पिता शत्रुघ्न सिन्हा के गृहनगर पटना में शूटिंग करने का अवसर मिले। फिल्म के निर्देशन उमेश शुक्ला हैं। लव ने एक बयान में कहा, "हम शायद पटना में शूटिंग करें। एक बार बाकी चीजें तय हो जाएं, उसके बाद ही उमेश अंतिम निर्णय लें पाएंगे। पुष्टि तभी की जाती है जब चीजें मूर्त रूप ले लेती हैं।"
सूत्र के मुताबिक, पटना में फिल्म कहां फिल्माई जा सकती है, इस बारे में लव और उमेश जल्द ही निर्णय करेंगे।
इस अभिनेता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2010 की फिल्म 'सदियां' से की थी।
Monday, November 11, 2013 15:35 IST