मॉडल विजय सिंह (24) की बड़ी बहन का कहना है कि उन्होंने भले ही शो में अभिनेत्री मल्लिका शेरावत का दिल जीत लिया है, लेकिन उनकी उम्र काफी कम है और जीवनसाथी चुनने की समझदारी उनमें नहीं है। विजय सिंह टीवी रिएलिटी शो 'द बैचलोरेट इंडिया : मेरे ख्यालों की मल्लिका' के विजेता चुने गए हैं। उनकी बड़ी बहन उषा ने शनिवार को आईएएनएस से कहा, "शादी के बारे में सोचने के लिए वह अभी काफी छोटा है।"
हिमाचल प्रदेश में रहने वाली उषा से उनके भाई की शादी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, "इस उम्र में जीवनसाथी का चुनाव करना नासमझी होगी। वह सब पर्दे पर ही ठीक लगता है, वास्तविक जीवन में ऐसा नहीं होता। अभी उसे काफी आगे जाना है।"
सात भाई-बहनों में सबसे छोटे विजय ने शो के अंतिम एपिसोड में कहा, "आज से मैं हमेशा आपके (मल्लिका) साथ हूं। आपको खुश रखने के लिए जो भी हो सकेगा मैं करूंगा।"
इस रिएलिटी शो के 29 प्रतिभागियों में चुने जाने से पहले विजय एक टीवी चैनल के प्रस्तोता रह चुके हैं। उन्होंने अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से स्नातक की पढ़ाई की है।
Monday, November 11, 2013 15:36 IST