बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन फिल्म 'कृष-3' की सफलता से बेहद प्रसन्न हैं, क्योंकि फिल्म के उनके सुपरहीरो के किरदार को न सिर्फ प्रशंसकों, बल्कि पत्नी और दोनों बेटों से भी प्यार मिल रहा है। वह खुद को भाग्यशाली मान रहे हैं और उनका कहना है कि परिवार की प्रशंसा के बिना कोई भी काम निर्थक होता है। रितिक ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा, "मेरी पत्नी 'कृष-3' देखकर खुश थी और मेरे बच्चे रेहान और रिधान को भी फिल्म पसंद आई। यह बेहद महत्वपूर्ण है कि आपके आसपास के लोग और आपका परिवार आपके काम की तारीफ करे, वरना अगर आप घर जाते हैं और वे आपका काम पसंद नहीं करते तो यह बेमतलब होता है।"
उन्होंने कहा, "मैं बेहद भाग्यशाली और खुश हूं।"
राकेश रोशन द्वारा निर्देशित 'कृष-3' एक नवंबर को रिलीज हुई थी। इसने अब तक विश्वभर में 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और अभी भी बॉक्स आफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।
रितिक के अलावा इसमें विवेक ओबेराय, कंगना रनौत और प्रियंका चोपड़ा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Monday, November 11, 2013 15:45 IST