अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि वह पिछले पांच वर्षो से भारतीय शास्त्रीय नृत्य का प्रशिक्षण ले रही हैं। वह इस बात से खुश हैं कि फिल्म 'रज्जो' में उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका मिला है। कंगना ने आईएएनएस को बताया, "मैं अरसे से शास्त्रीय नृत्य सीख रही हूं और यह इत्तेफाक है कि फिल्म में इसे करने का अवसर मिला। मैं इसको इस वजह से सीख रही थी कि एक दिन कथक करूंगी।"
उन्होंने अपने कथक कौशल का प्रयोग 'रज्जो' के एक गाने में किया है। कंगना का कहना है कि यह कला एक महीने में नहीं सीखी जा सकती।
विश्वास पाटिल द्वारा निर्देशित 'रज्जो' 15 नवंबर को प्रदर्शित होनी है। इसमें कंगना अग्रणी भूमिका में हैं।
Monday, November 11, 2013 16:14 IST