राकेश रोशन का निर्देशन-निर्माण और बेटे ऋतिक का अभिनय बॉक्स ऑफिस पर रंग ला रहा है। 'कृष-3' अपनी नियत चाल से चलते हुए 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। वहीं बीते शुक्रवार रिलीज़ हुई फ़िल्म 'सत्या' बॉक्स ऑफिस पर रेंगती नजर आ रही है।
व्यापार विश्लेषकों के अनुसार," ऋतिक अभिनीत फ़िल्म अब 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। यह इसकी सिर्फ भारतीय कलेक्शन है। वहीं व्यापार विश्लेषक आमोद मेहरा कहते है कि अब तक इसने भारत में 206 करोड़ का व्यापार कर लिया है। 'कृष-3' का दूसरा हफ्ता भी काफी शानदार रहा है। मुझे वास्तव में आश्चर्य होगा अगर यह आने वाले दिनों में 300 करोड़ का व्यापार करती है तो।
वहीं अगर दूसरी और 'सत्या' की बात की जाए तो, इसके हफ्ते का अंत बेहद निराशाजनक रहा। अगर आलोचकों की बात की जाए तो वह भी काफी नहीं थी और दर्शक भी फ़िल्म से दूर ही रहे।
महरा अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते है कि आप एक फिल्म के बारे में क्या कहना चाहते, जब तक यह लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब नहीं होती यह मुनाफ़ा नहीं कमाती। वहीं राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म मुश्किल से ही पांच प्रतिशत ध्यान खींचने में ही कामयाब रही। यहाँ 'सत्या' के लिए यह कहा जा सकता है कि इस फ़िल्म के लिए ज्यादा आशा नहीं की जा सकती।
Tuesday, November 12, 2013 15:59 IST