राकेश ने आईएएनएस को बताया, "हम 'क्रिश 3' को 3डी फॉरमेट में प्रदर्शित करना चाहते थे, लेकिन हमारे पास इसके लिए वक्त नहीं था। मैंने इसलिए भी इसका विचार छोड़ दिया क्योंकि मैं खराब निर्माण नहीं चाहता था। मैं 3डी फिल्म तभी बनाऊंगा, जब मैं निश्चिंत होऊंगा कि आउटपुट अच्छा जाएगा।"
उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ इसलिए 3डी फिल्म नहीं बनाना चाहता कि लोग देखना चाहते हैं। जब मैं इसे सही समझूंगा, मैं इस फॉरमेट का प्रयोग करने की कोशिश करुं गा।"
'क्रिश' के तीसरे संस्करण की फिल्म 'क्रिश 3' में प्रियंका चोपड़ा, विवेक ओबरॉय, कंगना रनौत ने भी भूमिका अदा की है। फिल्म दुनियाभर के बॉक्सऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।