दीपिका और रणवीर दोनों ही इस बार सचिन का टेस्ट मैच देखने जाएंगे। इसका जिक्र करते हुए दोनों ने अपनी-अपनी दिली इच्छा को बारी-बारी से व्यक्त कर दिया है।
जहाँ दीपिका ने हाल ही में अपनी इस इच्छा को जाहिर किया है कि वह इस बार सचिन के आखिरी और 200 वें टेस्ट मैच का हिस्सा बनेंगी वहीं इस से कुछ दिनों पहले ही रणवीर ने भी यह कहा था कि वह इस बार का टेस्ट मैच जरुर देखेंगे।
दीपिका के एक करीबी सूत्र का कहना है, "एक खिलाड़ी परिवार से होने, और अपने आप एक बैडमिंटन खिलाडी होने के कारण दीपिका हर प्रकार के खेल को देखने में रूचि रखती है। वह कुछ समय से इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों को देखती आ रही है, और अब उनकी इच्छा है कि वह वानखेड़े स्टेडियम में सचिन का अंतिम टेस्ट मैच देखे।
संयोग से, दीपिका का इन दिनों अपनी फ़िल्म 'रामलीला' के प्रोमोशन के लिए शहर से बाहर आना जाना लगा रहता है। जो इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन रिलीज़ होगी।
दीपिका के वक्ता के अनुसार, "दीपिका अपने दोस्तों और फ़िल्म के क्रू सदस्यों से कह रही है कि वह इस ऐतिहासिक मैच को छोड़ना नहीं चाहती। उन्हें लगता है सचिन के बिना मैच वैसा नहीं रहेगा। वह सचिन को खेलता देखते हुए ही बड़ी हुई है।
Wednesday, November 13, 2013 14:44 IST