अभिनेत्री जूही चावला अनुभव सिन्हा के निर्माण में बन रही पहली फिल्म 'गुलाब गैंग' में नकारात्मक भूमिका निभा रही हैं। वह कहती हैं कि जब निर्माताओं ने उन्हें इस भूमिका के लिए चुना तो वह चकित रह गई थीं। एक महिला के साहस और दृढ़ संकल्प पर आधारित इस फिल्म में तारिका माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में हैं जबकि जूही नकारात्मक किरदार कर रही हैं। सौमिक सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में माही गिल व तनिष्ठा चटर्जी भी अभिनय कर रही हैं।
जूही ने एक साक्षात्कार में कहा, "'गुलाब गैंग' एक बहुत रोचक फिल्म है। जब मैंने पटकथा सुनी तो मैं चकित रह गई थी क्योंकि सबसे पहले तो यह एक बहुत मजबूत फिल्म थी और दूसरा यह कि इसमें मेरी नकारात्मक भूमिका थी। मुझे लगा कि निर्देशक और निर्माता को क्या हुआ कि वे इसमें मुझसे अभिनय कराना चाहते हैं। उन्हें कैसे लगा कि मैं इस भूमिका को कर सकती हूं।"
उन्होंने कहा, "लेकिन जब मैंने थोड़ा सोचा और उनसे इस पर बात की तो मुझे यह पसंद आया और मुझे लगा कि यदि मैं इसे करती हूं तो यह मेरे लिए एक अलग अनुभव होगा।"
Wednesday, November 13, 2013 14:47 IST