बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने 20 साल पहले 'बाजीगर' में खलनायक का किरदार निभाने का जोखिम उठाया था और उसका लाभ उन्हें आज भी मिल रहा है। शाहरुख ने मंगलवार को फिल्म के निर्माताओं और सह-कलाकारों का शुक्रिया अदा किया। 'बाजीगर' 12 नवंबर 1993 को प्रदर्शित हुई थी।
शाहरुख ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, "'बाजीगर' के 20 साल पूरे हो गए। अब्बास-मस्तान, काजोल, शिल्पा (शेट्टी) और राखी जी (राखी गुलजार) का शुक्रिया।" उन्होंने ट्विटर पर फिल्म का संवाद भी लिखा "अभी भी हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं।"
'बाजीगर' उन कुछ फिल्मों में से एक है, जिनमें शाहरुख नकारात्मक किरदार में नजर आए हैं। इसके अलावा 'अंजाम' और 'डर' जैसी फिल्मों में भी शाहरुख ने खलनायक का किरदार निभाया है।
इस समय शाहरुख फराह खान की 'हैप्पी न्यू ईयर' में व्यस्त हैं। फिल्म में अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, सोनू सूद और बोमन ईरानी भी नजर आएंगे।
Wednesday, November 13, 2013 14:48 IST