हाल ही में फ़िल्म 'गौरी तेरे प्यार में' में श्रद्धा की एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। जिसमें वह इमरान के साथ सगाई की रस्म करती दिख रही है।
हालाँकि फ़िल्म में करीना और इमरान मुख्य भूमिका में है, लेकिन थोडी सही ही सही श्रद्धा भी फ़िल्म में दिखेंगी। फ़िल्म में वह वसुधा नाम की दक्षिणी लड़की का किरदार निभा रही है।
श्रद्धा कपूर के इस किरदार के बारे में निर्देशक पुनीत मल्होत्रा ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। जिसमें साथ में उन्होंने एक फ़ोटो भी लगाईं है।
पुनीत लिखते है, "यहाँ वसुधा को प्रस्तुत कर रहे है.... बहुत खूबसूरत श्रद्धा कपूर।" इस फ़ोटो में श्रद्धा और इमरान सगाई करते दिख रहे है, जिसमें इमरान एक दक्षिणी लड़का है, जिसका नाम श्रीराम है।
'गौरी तेरे प्यार में' 22 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है।
Wednesday, November 13, 2013 14:52 IST