बॉलीवुड दिग्गज अभिनेताओं की सिने-स्क्रीन पर भिडंत तो होती ही रहती है, लेकिन अब इस फ़िल्मी जंग में अभिनेत्रियां भी बराबरी की भागीदारी निभा रही है। इस बार 28 फरवरी, 2014 को विद्या बालन की फ़िल्म 'शादी के साइड इफेक्ट्स' और कंगना रनोत की फ़िल्म 'क्वीन' एक साथ रिलीज़ हो रही है।
हालाँकि पहले विद्या और फरहान की फ़िल्म 'शादी के साइड इफेक्ट्स' के बारे में कहा जा रहा था कि यह वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को रिलीज़ होगी। लेकिन तब यह इम्तिआज अली की फ़िल्म 'हाईवे', अक्षय की 'इट्स इंटरटेनमेंट' और अमीषा पटेल की 'देसी मैजिक' के साथ टकरा रही थी। इतने सारे संघर्षों से बाहर निकलते हुए 'शादी के साइड इफेक्टस' की रिलीज़ डेट 28 फरवरी कर दी गई है। लेकिन इस दिन कंगना भी अपनी फ़िल्म 'क्वीन' के साथ सिने-स्क्रीन पर होंगी।
एक व्यापार के अंदरूनी सूत्र का कहना है कि योजनाओं में कुछ बदलाव किया गया है। वहीं एक और सूत्र का कहना है कि 'शादी के साइड इफेक्टस' की तारीख को दूसरी फिल्मों के साथ टकराव के चलते बदला गया है। एक लंबे वार्तालाप के दौरान हम सभी ने मिलकर इसकी तारीख 28 फरवरी कर दी है, जो कि एक उपयुक्त तारीख है। यह फ़िल्म के लिए अच्छी तारीख है, वहीं अगर इसे दूसरी फिल्मों के साथ रिलीज़ किया जाता तो फ़िल्म को पर्दे पर संघर्ष करना पड़ता। हालाँकि अभी भी यह कंगना की फ़िल्म के साथ रिलीज़ हो रही है, लेकिन यह दोनों ही फिल्मों के लिए अच्छा है, क्योंकि यह दोनों ही अलग विषय की फ़िल्में है।"
कंगना अपनी तरफ से अपनी फ़िल्म की पुष्टि करते हुए कहती है, "हाँ 'क्वीन' 28 फरवरी को ही रिलीज़ होगी। कम से कम मुझे जो पिछले हफ्ते सूचित किया गया था वह तो यही है।
Wednesday, November 13, 2013 14:53 IST