अपनी फ़िल्म की रिलीज़ से पहले, बॉलीवुड सितारों का पीर की चौखट पर जाना बहुत पुराना रिवाज है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को अपनी आगामी फ़िल्म की सफलता की दुआ मांगने कंगना भी सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के द्वार अजमेर पहुंची।
कंगना दरगाह पर अपनी फ़िल्म 'रज्जो' की सफलता के लिए दुआ मांगने गई थी, जो 15 नवंबर को रिलीज़ हो रही है। जिसे सफल बनाने के लिए कंगना कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती। इस मौके पर वह अकेले नहीं गई बल्कि उनके साथ फिल्म निर्देशक विश्वास पाटिल भी थे।
'रज्जो' में कंगना के अलावा पारस अरोड़ा, प्रकाश राज और महेश मांजरेकर भी है।
Thursday, November 14, 2013 12:54 IST