'आशिकी-2' की मोस्ट रोमांटिक अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने कारण जौहर की फ़िल्म 'गौरी तेरे प्यार में' में काम तो किया है लेकिन वह भी बिना पैसे लिए।
श्रद्धा को फ़िल्म की कहानी बेहद पसंद आई थी, और वह इस बैनर के साथ काम भी करना चाहती थी। जिसके चलते श्रद्धा ने बिना एक बार भी पल सोचे फ़िल्म के लिए हाँ कर दी। हालाँकि फ़िल्म में श्रद्धा बेहद छोटे किरदार में है। लेकिन साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि फ़िल्म में उनका यह छोटा सा किरदार भी काफी दमदार है।
एक सूत्र का भी यही कहना है कि फ़िल्म में उनका किरदार काफी अहम् है।
वहीं फ़िल्म निर्देशक पुनीत मल्होत्रा ने कहा, "मैं एक दिन श्रद्धा से एक थियेटर के बाहर टकरा गया, जब फ़िल्म 'आई हेट लव स्टोरी' रिलीज हुई थी। मैं तभी से श्रद्धा को जनता हूँ। जब हमने वसुधा के चरित्र को लिखा मेरे दिमाग में श्रद्धा का नाम था। इसीलिए मैं इस किरदार के लिए श्रद्धा से मिला और उनसे इसके बारे में बात की। उन्हें यह कहानी बेहद पसंद आई और फ़िल्म के लिए एक दोस्त की तरह काम किया।"
फ़िल्म में श्रद्धा ने कैमियो किया है साथ ही मुख किरदार में करीना और इमरान खान है।
Thursday, November 14, 2013 12:54 IST