बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हो रहे सचिन तेंदुलकर के विदाई मैच के लिए शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि वह मैच भी देख सकती हैं। बुधवार को एक पेंटिंग प्रदर्शनी में करिश्मा ने पत्रकारों को बताया, "पूरा देश उत्साहित है। मैं सचिन तेंदुलकर को शुभकामनाएं देती हूं। वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं और मेरे ख्याल से हर कोई इस मैच का इंतजार कर रहा है।"
उन्होंने कहा, "मैं मैच देखने का प्रयास जरूर करूंगी और मेरे ख्याल से पूरा देश ऐसा करने वाला है।"
तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 200वां टेस्ट खेलने के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
Thursday, November 14, 2013 13:18 IST