बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव की छोटी बहन प्रीतिका छोटे पर्दे पर शुरुआत करने जा रही हैं। वह कलर्स पर प्रसारित होने जा रहे फंतासी कार्यक्रम 'बेइंतहा' में मुख्य भूमिका निभाएंगी। फरहान सलरुद्दीन का फॉर्चून प्रोडक्शंस इसका निर्माण कर रहा है। प्रेम कहानी पर अधारित इस शो से प्रीतिका शुरुआत कर रही हैं।
अभिनेत्री से पहले प्रीतिका एक फिल्म पत्रकार थीं। उन्होंने दिसंबर 2010 में तमिल रोमांसप्रधान फिल्म 'चिक्कु बुक्कू' से अभिनय की शुरुआत की थी।
प्रीतिका से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता की बहन इशिता भी एक घर बनाऊंगा शो के जरिए छोटे पर्दे पर शुरुआत कर चुकी हैं।
Thursday, November 14, 2013 13:20 IST