मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को संगीतमय श्रद्धांजलि देने के बाद अब गायक कैलाश खेर कहते हैं कि वह क्रिकेट जगत की इस मशहूर हस्ती के साथ गाना चाहते हैं। कैलाश की 'सचिन एंथम' सचिन को उनकी ओर से एक श्रद्धांजलि है। सचिन ने अपने 200वें टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट से सन्यास लेने का निर्णय लिया है। उनके करियर का यह अंतिम टेस्ट मैच गुरुवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होगा।
सचिन के सन्यास लेने के फैसले की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "यह आश्चर्यजनक है कि सचिन सन्यास ले रहे हैं। अब उनके पास क्रिकेट के अलावा अपनी पसंद के अन्य कामों को करने का भी वक्त होगा।"
कैलाश ने कहा, "हो सकता है कि वह गाएं और यदि ऐसा होता है तो मैं उनके साथ काम करना चाहूंगा। यदि ऐसा होता है, तो वह मजेदार होगा।"
'सचिन एंथम' का वीडियो 14 नवंबर से कैलाश के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगा।
कैलाश ने सचिन की सादगी की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "दुनिया में ऐसे लोग भी हैं जो क्रिकेट के प्रशंसक नहीं हैं लेकिन सचिन के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। ऐसे बहुत कम लोग हैं जिनके बारे में आप कह सकते हैं 'एक और अकेला' और सचिन ऐसे ही व्यक्ति हैं। वह न केवल अद्भुत खिलाड़ी हैं बल्कि अद्भुत इंसान भी हैं।"
Thursday, November 14, 2013 13:20 IST