यहां दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल के दौरे पर पहुंचे हॉलीवुड सितारे रॉबर्ट डी नीरो ने अनुपम की मां द्वारा बनाए गए कुछ पारंपरिक कश्मीरी पकवानों का जमकर लुत्फ उठाया।
अनुपम ने कहा, "मेरी मां और चाची ने रॉबर्ट के लिए पारंपरिक कश्मीरी खाना बनाया। वह भी नि:संकोच इनका लुत्फ उठाते दिखे।"
डी नीरो और अनुपम खेर हॉलीवुड फिल्म 'सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक' में साथ काम कर चुके हैं। डी नीरो गोवा में होने वाले 'थिंक' महोत्सव के लिए भारत आए हुए थे। उन्होंने अनुपम के आग्रह पर अचानक रविवार को मुंबई स्थित उनके घर का दौरा किया।
अनुपम ने कहा, "जब उन्होंने मुझे भारत के उनके दौरे के बारे में बताया तो मैंने उनसे कुछ ही घंटों के लिए सही लेकिन मुंबई में भी आने का आग्रह किया। मैं उन्हें अपना एक्टिंग स्कूल दिखाना चाहता था। वह खुशी-खुशी मान गए। वह शाम पांच से रात नौ बजे तक मेरे स्कूल में थे। मुंबई में उनकी मेहमानवाजी करना हर्ष की बात है।"
वहीं, अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल में रॉबर्ट डी नीरो से मिलने के लिए अभिनेता रणबीर कपूर और सिंकदर खेर सरीखे युवा बॉलीवुड सितारे भी फटाफट पहुंचे। 'रैगिंग बुल' सितारे डी नीरो ने इस मौके पर अनुपम के स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों को भी संबोधित किया।
अनुपम ने कहा, "मैंने उन्हें इसके बारे में नहीं बताया था कि उनसे मिलने कौन आ रहा है। जब उन्होंने अभिनय के इस देवता को अंदर आते देखा तो कुछ शिक्षक तो करीब करीब बेहोश ही हो गए।"
Thursday, November 14, 2013 13:21 IST