अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने वर्ष 1967 में फिल्म 'एन इवनिंग इन पेरिस' में बिकनी पहनी थीं। अब बेटी सोहा अली खान भी मां की राह पर चल पड़ी हैं। वह अपनी आगामी फिल्म 'मिस्टर. जॉय बी कारवाल्हो' में बिकनी में दिखेंगी। एक बयान में कहा गया है कि नौ वर्षो के करियर में सोहा पहली बार पर्दे पर बिकनी में दिखेंगी।
फिल्म में सोहा एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं, लेकिन इसमें दर्शकों को उनके कई अवतार देखने को मिलेंगे। इन अवतारों में कैबरे नर्तकी और अप्सरा सरीखे रूप भी शामिल हैं।
समीर तिवारी निर्देशित यह फिल्म तीन जनवरी, 2014 को प्रदर्शित होनी है। फिल्म में अरशद वारसी और जावेद जाफरी भी हैं।
Thursday, November 14, 2013 13:26 IST