कल्कि कोचलिन और अनुराग कश्यप के रिश्तों में आपसी दरार, और तलाक की तमाम ख़बरों के बाद दोनों ने कहा है कि हम तलाक नहीं लेना चाहते बल्कि एक दूसरे को वक़्त देना चाहते है इन सारे आपसी मुद्दों को ख़त्म करने के लिए।
कल्कि कोचलिन और अनुराग कश्यप के रिश्ते की शुरुआत 2009 में 'देव डी' के सेट से हुई थी। जिसके बाद दोनों 30 अप्रैल, 2011 को, ऊटी में शादी के बंधन में बंध गये थे। कल्कि ने अनुराग की तारीफ करते हुए एक साक्षात्कार में कहा था कि "वह उसकी जिंदगी में खुशियां लेकर आए है।" साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि "जो चीज हमें साथ लेकर आई है वह हमारा प्यार है।"
कल्कि ने एक अपने एक साक्षात्कार के दौरान यह भी कहा था कि हम एक साथ हर एक सामाजिक जगह पर नहीं हो सकते लेकिन ऐसा इस लिए क्योंकि हम एक दूसरे के अकेलेपन का भी सम्मान करते है।
इस "हैप्पी कपल" के बीच मुश्किल तब आई जब फ़िल्म 'गैंग ऑफ़ वासेपुर' में हुमा के साथ काम करने के बाद दोनों के बीच की खबरे आने लगी। हालाँकि पहले तो कल्कि ने इसे मजाक में टाल दिया था लेकिन बाद में जब यह काफी ज्यादा चर्चा का विषय हो गया तो दोनों के रिश्तों में खटास आनी शुरू हो गई। इसी के बाद कल्कि ने कहा था कि अब वह अनुराग के साथ काम नहीं करेंगी।
लेकिन अब दोनों ने समझदारी दिखाते हुए तलाक की अर्जी दायर करने से मना कर दिया है, और वो दोनों एक दूसरे को अपने बीच के रिश्तों को सुधारने के लिय समय देना चाहते है।
Friday, November 15, 2013 12:21 IST