बॉलीवुड के विख्यात फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी के सुपुत्र वीर फिल्म 'रिटर्न गिफ्ट' से निर्देशक हो चले हैं। यह फिल्म यहां चल रहे 18वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आईसीएफएफआई) में प्रदर्शित की जाएगी। 18वें आईसीएफएफआई की क्यूरेटर मोनिका वाही ने आईएएनएस को बताया, "यह फिल्म कैसे एक व्यक्ति पड़ोसियों की परवाह न करते हुए अपने घर की खिड़की से कचरा फेंकता है, विषय पर आधारित है।"
'रिटर्न गिफ्ट' चार मिनट की फिल्म है। यह नन्हे निर्देशक श्रेणी के तहत छह से 16 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों द्वारा बनाई गई अन्य फिल्मों से मुकाबला करेगी।
मुकाबला करने वाली अन्य फिल्मों में 'बहेलिया का जाल', 'सेव द टाइगर' और 'द एप्पल हू क्राइड वुल्फ' शामिल हैं।
सात दिवसीय यह फिल्म महोत्सव गुरुवार को यहां शुरू हुआ। विजेताओं की घोषणा 20 नवंबर को होगी।
Saturday, November 16, 2013 12:30 IST