Saturday, November 16, 2013 12:33 IST
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा फिल्मकार तिग्मांशु धुलिया के निर्देशन में बन रही फिल्म 'बुलेट राजा' को उनकी अब तक की सबसे बड़ी व्यवसायिक परियोजना बता रही हैं। सोनाक्षी इस फिल्म के जरिए पहली बार तिग्मांशु के साथ काम कर रही हैं। सोनाक्षी ने आईएएनएस को बताया, "यह तिग्मांशु की सबसे बड़ी व्यावसायिक फिल्म है। वहीं, सैफ अली खान भी 'ओंकारा' के बाद एक बार फिर इस फिल्म में एक देहाती के अवतार में दिखेंगे, यही वजह है कि मुझे 'बुलेट राजा' का इंतजार है।"
इस अदाकारा ने कहा, "अपनी सबसे बड़ी व्यावसायिक फिल्म होने के बाद भी तिग्मांशु ने फिल्मनिर्माण के अपने मुख्य गुण को पीछे नहीं छोड़ा। उनका यह गुण है कड़ी चोट करने वाले संवाद।"
सोनाक्षी ने कहा, "फिल्म व्यापक स्तर पर बनी है और उन्होंने मुझे मेरे तरीके से अभिनय करने की पूरी छूट दी।"