71 वर्षीय बिग बी ने गुरुवार सुबह ट्विटर पर लिखा, "केबीसी का एक और दिन और इस सीजन का अंतिम दिन, लेकिन आशा करते हैं कि यह अगले साल फिर आनंद से भरेगा। आपका शुक्रिया।"
गुरुवार सुबह विदेश के लिए निकले इस महानायक का मानना है कि काम आपको थकाता नहीं है। वह कहते हैं कि दर्शकों द्वारा बरसाए गए प्यार को पाकर जगमगा उठते हैं।
उन्होंने लिखा, "तो केबीसी की अंतिम कड़ी खत्म हुई। आनंद, रोमांच और विजेताओं की खुशियों से पूरिपूर्ण यह क्या शानदार कड़ी थी।"
'कौन बनेगा करोड़पति' पहली बार वर्ष 2000 में प्रसारित हुआ था। इसके जरिए छोटे पर्दे पर बतौर मेजबान कदम रखकर अमिताभ बच्चन ने भारतीय टेलीविजन का चेहरा ही बदल दिया।