उत्तर प्रदेश की राजधानी सहित सूबे के कई शहरों में शुक्रवार को संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म 'रामलीला' के प्रदर्शन को लेकर काफी हंगामा देखने को मिला। कई जगहों पर हंगामे के चलते फिल्म का प्रदर्शन नहीं हो सका। लखनऊ के अलावा वाराणसी, कानपुर, बरेली, एटा, इलाहाबाद और बुलंदशहर में प्रदर्शनकारियों ने फिल्म प्रदर्शित नहीं होने दी। प्रदर्शनकारियों ने सिनेमाघरों के मालिकों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि फिल्म का नाम बदले बिना वह इस फिल्म को प्रदर्शित नहीं होने देंगे।
शुक्रवार को अपराह्न 12.0 बजे के पहले शो से पहले ही तमाम शहरों में सिनेमाघरों के बाहर फिल्म के विरोध में प्रदर्शन शुरू हो गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी सिनेमाघरों के बाहर 'जय श्रीराम' के नारे लगाए और फिल्म को प्रदर्शित नहीं होने दिया।
बजरंग दल से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक फिल्म का नाम नहीं बदला जाएगा तब तक इस फिल्म को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने नहीं दिया जाएगा। विरोध प्रदर्शनों के बावजूद कई जगहों पर सिनेमाघरों में रामलीला प्रदर्शित की गई, लेकिन फिल्म को लेकर हो रहे हंगामे के कारण बहुत कम दर्शक ही सिनेमाघर पहुंचे।
Saturday, November 16, 2013 12:47 IST