अभिनेता अभिषेक बच्चन यह जानकर खुश हैं कि अभिनेता ऋतिक रोशन चाहते हैं कि 'धूम 3' उनकी फिल्म 'क्रिश 3' के बनाए रिकॉर्ड तोड़े। अभिषेक 'धूम 2' में एक चोर का किरदार निभाने वाले ऋतिक को 'धूम' परिवार का एक अहम हिस्सा बताते हैं। उनका कहना है उनका उद्देश्य 'धूम 3' के दर्शकों को मनोरंजन उपलब्ध कराना है।
बुधवार को यहां ओमेगा को-ऐक्सिएल प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौके पर अभिषेक ने पत्रकारों को बताया, "ऋतिक मेरे अच्छे दोस्त हैं। वह 'धूम' फ्रेंचाइजी का अभिन्न स्तंभ हैं। वह 'धूम 2' फिल्म का हिस्सा थे और वह 'धूम' परिवार का हिस्सा हैं।"
वर्ष 2004 में आई 'धूम' की अब तक की श्रृंखला में अभिषेक पुलिस अधिकारी 'जय' और उदय चोपड़ा 'अली' का किरदार निभाते आए हैं।
एक नवंबर को प्रदर्शित हुई 'क्रिश 3' न केवल तेजी से 200 करोड़ रुपये क्लब में शामिल होने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म है, अपितु यह प्रदर्शन के पहले 12 दिनों में विश्वभर में 255 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म भी बन गई है।
'धूम 3' 20 दिसंबर को प्रदर्शित होनी है। इसमें कैटरीना कैफ ने भी अभिनय किया है।
Saturday, November 16, 2013 12:49 IST