हाल ही में कैट और आमिर का उनकी आगामी फ़िल्म का प्रोमोशन काफी मजेदार रहा। आम तौर पर देखा जाता है कि सितारे मीडिया के सामने बोलते हुए कतराते है, और संभल-संभल कर बोलते है। लेकिन इस बार 'धूम-3' की एक प्रेस वार्ता में आमिर और कैट काफी खुल कर बोले।
गुरुवार को आमिर और कैट की फ़िल्म 'धूम-3' का प्रोमोशन हुआ जिसमें आमिर और कैट ने मीडिया से साक्षात्कार किया। हालाँकि मैच में व्यस्त होने के कारण आमिर इवेंट में देर से पहुंचे। बस मौका देखकर कैट ने भी हंसी-मज़ाक करते हुए कह दिया कि आमिर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को उनसे ज्यादा पसंद करते है।
वह कहती है कि हालाँकि मैं भी सचिन तेंदुलकर की फैन हूं लेकिन आमिर उन्हें मुझसे ज्यादा पसंद करते है।
कैट और आमिर की फ़िल्म 'धूम-3' 20 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है, और इसीलिए आजकल ये फ़िल्मी सितारे अपनी फ़िल्म के प्रोमोशन में व्यस्त है। इस फ़िल्म में आमिर और कैट के अलावा अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Monday, November 18, 2013 13:42 IST