हुमा कुरैशी ने अपनी आगामी फ़िल्म 'डेढ़ इश्किया' के कुछ दृश्यों में अपने किरदार को स्वाभाविक दिखाने के लिए अपनी दादी के गहनों को पहना है।
एक सूत्र के अनुसार, "जब हुमा ने अपनी दादी के गहनों का जिक्र किया तो वह इस बात को लेकर निश्चित थी कि उनकी दादी के ये गहने निश्चित तौर पर जंचेंगे और अपना बहुत असर भी छोड़ेंगे।"
कहा जा रहा है कि यह गहने बेहद पारंपरिक और कलात्मक है, जो आजकल इतनी आसानी से नहीं मिलती।
Monday, November 18, 2013 13:43 IST