Monday, November 18, 2013 13:44 IST
शाहरुख़, कैट, बिग बी और रणवीर सिंह के बाद अब अजय देवगन भी बुखार की चपेट में चल रहे है। जिसकी वजह से वह कल आगामी एनीमेशन फ़िल्म महाभरत की इवेंट में भी नहीं जा सके। जिसके चलते इस इवेंट को स्थगित कर दोबारा से प्रोग्राम बनाना पड़ा।