बॉलीवुड के अच्छे दोस्त माने जाने वाले महेश मांजरेकर और सलमान खान अब एक साथ फ़िल्म बनाने जा रहे है। जिसके मुख्य अभिनेता परेश रावल होंगे। हालाँकि इस फ़िल्म में सलमान खान भी होंगे,लेकिन फ़िल्म में मुख्य भूमिका परेश रावल की ही होगी।
यह फ़िल्म महेश मांजरेकर की 2010 में आई मराठी फ़िल्म 'शिक्षणाच्या आयचा घो' का हिंदी रीमेक होगी। फ़िल्म का निर्माण सलमान और महेश मांजरेकर मिलकर करेंगे। फ़िल्म की शूटिंग, तब शुरू होगी जब सलमान खान अपने भाई सोहेल की फ़िल्म 'किक' की शूटिंग पूरी कर लेंगे।
सूत्रों के अनुसार, "परेश रावल इस फ़िल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। हाल ही में उन्हें फ़िल्म के लिए फाइनल कर लिया गया है। लेखक अभिजीत पांडे फ़िल्म का हिंदी वर्जन लिख रहे है।
अगर सलमान खान और महेश की बात की जाए तो ये दोनों ही बेहद अच्छे दोस्त है और दोनों ने मिलकर 'वांटेड', 'रेडी' और 'बॉडीगार्ड' जैसी फ़िल्में कर चुके है।
वहीं अगर 'शिक्षणाच्या आयचा घो' की बात की जाए तो यह 2010 में आई फ़िल्म है, जिसमें सचिन खेडेकर, भारत जाधव और सक्षम कुलकर्णी ने अभिनय किया था। इस फ़िल्म की कहानी एक ऐसे पिता की है, जो अपने बेटे को संसार का सबसे अच्छा विधार्थी बनाना चाहता है।
इसके अलावा 'शिक्षणाच्या आयचा घो' इस से पहले भी प्रकाश राज के द्वारा तमिल और तेलगु में बनाई जा चुकी है।
Monday, November 18, 2013 13:48 IST