अब तक चर्चा थी कि 'वेलकम बैक' में एक साथ काम करने के लिए बिग बी और रेखा दोनों ने हाँ कर दी है। लेकिन अब ऐसा संभव नहीं हो पाएगा। नहीं! नहीं! इसका कारण ये नहीं है कि रेखा या बिग बी ने एक साथ काम करने से मना कर दिया है बल्कि ऐसा इसलिए क्योंकि इस फ़िल्म की तारीख रेखा की एक और दूसरी इंद्र कुमार की फ़िल्म 'सुपर नानी' के साथ टकरा रही है, और रेखा पहले ही उस फ़िल्म के लिए हाँ कर चुकी है।
सूत्रों के अनुसार, "रेखा और अमिताभ रोल करने के लिए तैयार हो गये थे। लेकिन रेखा फ़िल्म का हिस्सा नहीं होंगी। 'वेलकम बैक' के लिए जिस तारीख की उनको जरुरत है, वह उन्होंने पहले ही इंद्र कुमार की फ़िल्म को दी हुई है।"
वहीं सूत्रों के अनुसार, "ना तो अमिताभ और ना ही रेखा ने 'वेलकम बैक' के लिए एक साथ काम करने को लेकर किसी भी शंका को जताया है। रेखा जी फ़िल्म करने के लिए तैयार हो गई थी। लेकिन वह नवंबर और दिसंबर में अपनी आगामी फ़िल्म 'सुपर नानी' के लिए शूटिंग कर रही होंगी, जिसकी उन्होंने पहले ही तारीख दे दी है।"
Monday, November 18, 2013 13:49 IST