केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने इस खबर को अपने ट्विटर अकाउंट 'मनीषतिवारी' पर साझा किया है और इस अभिनेत्री को बधाई दी है।
उन्होंने ट्वीट किया, "सेंचुरी अवार्ड फॉर द इंडियन फिल्म पर्सनलिटी ऑफ द ईयर-2013 मिलने के लिए वहीदा रहमानजी को बधाइयां।"
उन्होंने लिखा, "यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शुरू किया जा रहा है। यह पुरस्कार समारोह वार्षिक होगा। इसमें 10 लाख रुपये नकद और एक प्रशस्ति पत्र शामिल होगा।"
वहीदा ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1955 में तमिल फिल्म 'जयासिम्हा' से की थी। इसके एक साल बाद फिल्म 'सीआईडी' से हिन्दी फिल्म उद्योग में उनका पर्दापण हुआ।
अपने पांच दशकों के करियर में उन्होंने 'गाइड', 'प्यासा', 'मन मंदिर', 'कागज के फूल', 'तीसरी कसम', 'राम और श्याम', 'रेशमा और शेरा' और 'नील कमल' सरीखी 70 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया।
यह दिग्गज अभिनेत्री वर्ष 1972 में पदमश्री और 2011 में पदमभूषण सहित कुछ अन्य पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी है।