अभिनेता अविनाश वधावन लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम 'बालिका वधू' में एक नकारात्मक किरदार में नजर आएंगे। यह अभिनेता आखिरी बार टीवी कार्यक्रम 'जुनून-ऐसी नफरत, तो कैसा इश्क' में दिखे थे। कार्यक्रम में उनका प्रवेश जगिया (शशांक व्यास) और गंगा (सरगुन मेहता) के जीवन में उथल-पुथल मचाने के लिए किया जाएगा।
'गीत', 'जुनून' और 'पापी गुड़िया' सरीखी फिल्मों में अभिनय कर चुके अविनाश 'बालिका वधू' से जुड़ने पर बेहद उत्साहित हैं।
अविनाश ने एक बयान में कहा, "मैं दूसरी बार कलर्स चैनल के साथ काम करूंगा। इससे पूर्व मैंने राजन शाही के कार्यक्रम 'मात पिताह के चरणों में स्वर्ग' में कलिश्वर का किरदार निभाया था। 'बालिका वधू' में मेरा किरदार बहुत गहन है। इसमें कई रंग हैं।"
उन्होंने कहा, 'बालिका वधू' जैसे कार्यक्रम का हिस्सा होना और कलर्स से जुड़ना बेहद उत्साहदायक है। मुझे आशा है कि दर्शकों को मेरा किरदार पसंद आएगा।"
कार्यक्रम के लिए अविनाश ने शूटिंग भी शुरू कर दी है। कार्यक्रम में उनका प्रवेश 20 नवंबर को दिखाया जा सकता है।
Monday, November 18, 2013 13:52 IST