ज्यूरिख पहुंची 'द लंच बॉक्स'

Monday, November 18, 2013 13:54 IST
By Santa Banta News Network
भारतीय फिल्म 'द लंच बॉक्स' ज्यूरिख जा पहुंची है। किसी हिंदी फिल्म का ज्यूरिख में प्रदर्शित होना अपने आप में एक अनोखी बात है।

फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री निमरत कौर ने ज्यूरिख से बताया, "यहां बहुत ठंड है। लेकिन ज्यूरिख बेहद खूबसूरत है। हम सप्ताहांत में फिल्म के प्रदर्शन के लिए प्रचार में लगे हैं।"

स्थानीय मीडिया और सिनेप्रेमियों के बीच भी फिल्म की कहानी को लेकर खासी उत्सुकता है। 'द लंच बॉक्स' की कहानी मुंबई में रहने वाले दो ऐसे लोगों की प्रेम कहानी है, जो एक-दूसरे से कभी नहीं मिले।

निमरत ने कहा, "यह जगह बेहद शानदार है। इस सप्ताह ज्यूरिख में 'द लंच बॉक्स' प्रदर्शित होने के बाद हम फिल्म के प्रचार के लिए बर्लिन रवाना होंगे। जर्मनी में एक सप्ताह रहकर फिर फ्रांस के लिए रवाना होंगे। फ्रांस के अलग अलग शहरों में एक सप्ताह फिल्म का प्रचार करेंगे।"

फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक रितेश बत्रा ने कहा, "फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया और प्यार मेरी उम्मीद से कहीं बढ़कर भावुक कर देने वाले हैं। लेकिन भारत के बाहर फिल्म को मिल रहा प्यार बेमतलब होता यदि अपने ही देश के लोगों को फिल्म पसंद न आती।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह भारत में लोगों को पसंद आई, क्योंकि मुंबई शहर और शहरवासियों से बेहद जुड़ी हुई फिल्म है।"

फिल्म 'द लंच बॉक्स' फ्रांस और जर्मनी के सहयोग से बनी है, इसलिए यूरोप भर में इसका प्रदर्शन हो रहा है।

बत्रा ने बताया, "फिल्म की लागत का सिर्फ 50 फीसदी ही भारत से आया है और बाकी सहायता हमने बाहर से ली है। फिल्म के सह-निर्माता जर्मनी और फ्रांस के फिल्मकार हैं। इसलिए उनका हिस्सा उनके देशों को मिलना चाहिए।"

अभिनेता इरफान खान ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है और नवाजुद्दीन सिद्दीकी सहायक अभिनेता हैं।
अजय देवगन स्टारर फिल्म 'रेड 2' के पहले हप्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, जाट की हालत खराब!

अपनी पिछली फिल्म की सफलता के बाद, 'रेड 2' ने हाई-स्टेक ड्रामा, सत्ता संघर्ष और भ्रष्टाचार पर आधारित एक एड्रेनालाईन

Friday, May 09, 2025
हॉलीवुड की हॉरर फिल्म 'ब्लेस बी द एविल' से अपना डेब्यू करने के लिए तैयार कंगना रनौत!

हिंदी सिनेमा में अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत आने वाले समय में हॉलीवुड में अपना डेब्यू करने के

Friday, May 09, 2025
सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' में एक बार फिर 'संदेशे आते हैं' सॉंग में अपना योगदान देंगे सोनू और अरिजीत!

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल इस साल एक बार फिर अपने फैन्स को देशभक्ति का जोश दिखाने के लिए तैयार हो

Friday, May 09, 2025
स्टार प्लस ने मदर्स डे पर अपने शोज के जरिए 'ममता की कसौटी' के साथ मां के जज़्बे को किया सलाम!

स्टार प्लस हमेशा से मज़बूत कहानियों और गहरे पारिवारिक मूल्यों का प्रतीक रहा है, जो हर भारतीय परिवार से जुड़ते हैं। मदर्स डे के

Friday, May 09, 2025
काइली जेनर ने लंबे समय के ब्रेकअप के बाद अपनी लव लाइफ को कन्फर्म किया!

जब भी हॉटनेस की बात होती है तो हॉलीवुड का नाम सबसे उपर आता है| काइली जेनर हॉलीवुड की सबसे हॉट और दुनिया की सबसे

Friday, May 09, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT