कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले शो 'बिग बॉस साथ 7' से शनिवार को प्रत्यूषा बनर्जी की विदाई हो गई। लोकप्रिय टीवी शो 'बालिका वधू' में आनंदी का किरदार निभाने वाली प्रत्यूषा को हाल ही में घर के कैप्टन की जिम्मेदारी मिली थी। लेकिन बिग बॉस के घर से निकाल दिए जाने के कारण वह 'बॉस' के पास पहुंचने से चूक गईं।
रियलिटी शो के दौरान प्रत्यूषा, काम्या पंजाबी के करीब नजर आईं। काम्या ने पहले कहा था कि वह और प्रत्यूषा जिंदगी भर के लिए दोस्त हैं।
प्रत्यूषा ने घर के सभी सदस्यों के साथ दोस्ताना रिश्ते बनाकर रखे, लेकिन उन्हें पहलवान संग्राम सिंह और वीजे एंडी से लड़ते हुए देखा गया।
22 वर्षीया प्रत्यूषा बिग बॉस के घर की सबसे छोटी सदस्य थीं। घर के अन्य प्रतियोगियों द्वारा उनकी उम्र के बारे में बात करने पर प्रत्यूषा नाराज हो जाती थीं। वह चाहती थीं कि उनसे भी 'बिग बॉस' के अन्य प्रतियोगियों की तरह व्यवहार किया जाए, न कि बच्चों की तरह।
'बिग बॉस- साथ 7' में अब गौहर खान, तनिशा मुखर्जी, अरमान कोहली, संग्राम, एली एवरम, एंडी, काम्या, एजाज खान और सोफिया हयात बचे हैं। शो कलर्स चैनल पर प्रसारित होता है।
Monday, November 18, 2013 13:55 IST