अभिनेता अभिषेक बच्चन महसूस करते हैं कि एएमएफएआर (द फाउंडेशन फॉर एड्स रिसर्च) के लिए हॉलीवुड स्टार शैरोन स्टोन के साथ रात्रिभोज की मेजबानी करना सम्मान की बात है।
'बोल बच्चन' के इस सितारे ने रविवार को मुंबई में अभिनेत्री पत्नी ऐश्वर्य राय के साथ मिलकर 'बेसिक इंस्टिंगक्ट' अभिनेत्री के लिए रात्रिभोज रखा था। अपनी खुशी जाहिर करने के लिए अभिषेक ने ट्विटर को चुना।
जूनियर बी ने सोमवार सुबह ट्विटर पर लिखा, "शैरोन स्टोन और ऐश्वर्य संग मिलकर एएमएफएआर के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करना क्या सम्मान की बात है। एएमएफएआर उम्दा काम कर रहा है। आपसे सहयोग की जरूरत है।"
Tuesday, November 19, 2013 13:41 IST