फिल्म 'घायल रिटर्न्स' पर काम शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे अभिनेता सनी देओल कहते हैं कि यह फिल्म परियोजना बदकिस्मत है, लेकिन वह इसे करने के लिए दृढ़प्रतिज्ञ हैं। 'घायल रिटर्न्स' वर्ष 1990 में आई फिल्म 'घायल' की अगली कड़ी है।
पहली फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्री और राज बब्बर संग अभिनय करने वाले सनी ने आईएएनएस को बताया, "घायल रिटर्न्स' एक ऐसी चीज है जिसके बारे में मैं बात नहीं करना चाहता क्योंकि 'उसको नजर लग गई है किसी की।' लेकिन यह बनेगी जरूर।"
57 वर्षीय इस अभिनेता ने कहा कि जब से इस फिल्म का पहला भाग आया है वह तभी से दूसरा भाग बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
हाल में 'अपने' और 'यमला पगला दीवाना' सरीखी सफल फिल्में देने वाले सनी ने कहा, "पहली बार में मैं आश्वस्त था कि हम उसी साल में फिल्म बनाएंगे, लेकिन मालूम नहीं कि ऐसा क्यों नहीं हुआ। दूसरी बार जब हमने कोशिश की तब भी नहीं हो पाया। अब तीसरी बार है और मैं दोबारा इस पर काम शुरू करूंगा और मुझे आशा है कि यह होगा।"
'घायल रिटर्न्स' वहीं से शुरू होगी जहां 'घायल' खत्म हुई थी।
Tuesday, November 19, 2013 13:42 IST