तरण ने ट्वीट किया है, "#रामलीला का स्कोर, हफ्ते की शुरुआत में 52 करोड़ से ज्यादा रुपये कमाए।"
वहीं 'रामलीला' ने अपनी रिलीज़ के पहले ही दिन 16 करोड़ का व्यापार कर यह टॉप टेन की श्रेणी में भी शामिल हो गई थी। तरण आदर्श ने इसके बारे में जानकारी देते हुए अपने ट्विटर पर लिखा है कि [भारत बिज़] की शीर्ष 25 सलामी फिल्मों में: #'रामलीला 10 वें पायदान पर है।
साथ ही तरण ये भी लिखते है कि हफ्ते के शुरुआत में फ़िल्म ने विदेशों में 'ये जवानी है दीवानी हैं दीवानी' और 'कृष-3' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
अगर देखा जाए तो जिस तरह से फ़िल्म का विरोध किया गया और साथ ही फ़िल्म की रिलीज़ के समय सचिन के मैच का जूनून देश भर में था उसके हिसाब से फ़िल्म ने अच्छा काम किया है। फ़िल्म ने अपनी शुरुआत सिनेमा हॉल्स में 70-75 प्रतिशत के साथ की।
फ़िल्म की प्रशंसा करते हुए तरण कहते है कि "फ़िल्म ने एक बड़ी शुरुआत की है। उन्होंने अपने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर से, ट्वीट किया है कि #रामलीला परिसर में भारी है। शाम और रात के शो कमाल कर रहे है। सिंगल स्क्रीन काफी अच्छी से भी अच्छी है। पहले ही दिन एक शानदार दिन की शुरुआत की उम्मीद।