कल 'बिग बॉस' के सेट पर करीना, इमरान और सलमान एक साथ थे। इस मौके पर इन तीनों ने जमकर ना सिर्फ मस्ती की बल्कि इमरान और करीना की आगामी फ़िल्म 'गौरी तेरे प्यार में' के गानों पर जमकर ठुमके भी लगाए। यहाँ तक कि सलमान और करीना ने एक दूसरे की खिंचाईं भी की।
रविवार रात 'बिग बॉस' में करीना और इमरान अपनी फ़िल्म 'गौरी तेरे प्यार में के लिए पहुंचे। शो के सेट पर जैसे ही सलमान खान ने करीना को सैफ का नाम लेकर छेड़ना शुरू किया, करीना ने तुरंत सलमान को सीधे-सीधे कहा "मेरे पतिदेव की इतनी खिंचाई मत करो तुम" साथ ही करीना ने सलमान की खिंचाई करते हुए ये भी कहा कि सैफ के तुमसे अच्छे एब्स है।
पुनीत मल्होत्रा द्वारा निर्देशित 'गौरी तेरे प्यार में' 22 नवंबर को रिलीज़ हो रही है। जिसमें करीना और इमरान के अलावा ईशा गुप्ता, अवंतिका और श्रद्धा कपूर भी नजर आएंगी।
Tuesday, November 19, 2013 13:44 IST