बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) समाप्त होने के बाद वापस फिल्म शूटिंग पर लौटने की बात सोचकर चिंतित हैं। उन्होंने अपनी यह चिंता रविवार को ट्विटर पर साझा की।
बिग बी ने लिखा है, "आज बिस्तर पर हूं। कल (सोमवार) 'भूतनाथ रिटर्नस'। 'केबीसी' खत्म हुआ, फिल्म की चिंता शुरू हुई। शायद दक्षता हमारे लिए हमेशा यही लाती है।"
'केबीसी' का सातवां भाग दिसंबर के पहले सप्ताह में समाप्त होगा।
Tuesday, November 19, 2013 13:45 IST