बॉलीवुड के युगल सितारे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्य राय को गर्व है कि उन्होंने एड्स र्सिच कार्यक्रम के लिए फंड इकट्ठा करने हेतु आयोजित समारोह में शिरकत की। समारोह मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल में रविवार शाम आयोजित किया गया था, जिसमें शेरॉन स्टोन, हिलेरी स्वैंक, केशा और कीनीथ कोल जैसी अंतर्राष्ट्रीय हस्तियां मौजूद थीं।
ऐश्वर्य ने समारोह के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "भारत में यह एएमएफएआर का पहला कार्यक्रम है और मैं आशा करती हूं कि हम सब मिलकर एड्स के प्रति जागरूकता, लड़ने की ताकत, बल और फंड इकट्ठा करने में कामयाब रहेंगे।"
अभिषेक ने कहा, "हमारे लिए आज यहां मौजूद होना सम्मान की बात है। हम दोनों ही एचआईवी के प्रति चिंतित है और एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना और फंड इकट्ठा करना हमारे लिए गर्व की बात है।"
ऐश्वर्य ने खास तौर से शेरॉन स्टोन का शुक्रिया अदा किया। स्टोन फंड इकट्ठा करने वाली संस्था एएमएफएआर की वैश्विक अध्यक्ष हैं।
बॉलीवुड से भी सोफी चौधरी, डीनो मॉरिया और नरगिस फाकरी जैसे कलाकारों ने कार्यक्रम में शिरकत की।
Tuesday, November 19, 2013 13:48 IST