सोहेल खान अपनी आगामी फ़िल्म 'जय हो' के कुछ दृश्यों को दोबारा से सेट तैयार कर के शूट कर रहे है। जिसके लिए उन्होंने तीन अलग-अलग सेट तैयार किये है।
कथित तौर पर फ़िल्म निर्देशक फ़िल्म के कुछ शूट से इतने प्रभावित और खुश नहीं थे, जिन्हे अलग-अलग स्थानों पर शूट किया गया था। वह इन दृश्यों को दोबारा शूट करना चाहते थे। कहा जा रहा है कि सोहेल ने बिलकुल ऐसे ही तीन सेट तैयार किये ताकि इन्ही स्थानों पर दोबारा न जाना पड़े।
वहीं एक अंदरूनी सूत्र का कहना है, सलमान सेट पर सुबह के समय आए, शूटिंग के कुछ सीन खत्म किए और इसके बाद लंच ब्रेक लिया। सलमान खान ने फ़िल्म के लिए बहुत ही शान्ति के साथ दोबारा शूट करने के लिए वक़्त दिया। इसके बाद उन्होंने एक घंटे के लिए झपकी ली और सेट पर फिर से वापिस आ गये। जब वह आए तो शूट तैयार था। लेकिन जो टैटू उनकी पीठ पर बनाया जाना था उसमें एक घंटे का समय लगा। इसके लिए भी सलमान खान बड़े ही शांत स्वभाव से इंतजार करते दिखे।
हालाँकि सोहेल ने किसी भी सीन के दोबारा शूट किये जाने से इंकार कर दिया।
Tuesday, November 19, 2013 13:50 IST