अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' में इन युवा कलाकारों की प्रतिभा और दक्षता की प्रशंसा की है। संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' में काम कर चुके 71 वर्षीय बिग बी के लिए उनकी 'राम-लीला' देखना एक यादगार अनुभव है।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग 'एसआरबच्चन डॉट टंबलर डॉट कॉम' पर लिखा है, "दूसरों की उपलब्धियां स्वीकार करने में खास आनंद आता है। आज 'राम-लीला' के लिए मैंने ऐसा किया। यह फिल्म और इसके कलाकार और दल.. इन सभी ने फिल्म को मेरे लिए एक यादगार अनुभव बना दिया है।"
बिग बी ने कहा कि उन्होंने 24 घंटों में यह फिल्म तीन बार देखी और दोबारा देखने के लिए लालायित हैं। यही नहीं, उन्होंने फिल्म के कलाकारों को बधाई देने के लिए न केवल गुलदस्ते भेजे, अपितु कुछ से बात कर उनके अभिनय की प्रशंसा भी की।
वह इस पीढ़ी के युवा कलाकारों की दक्षता से बेहद खुश हैं।
उन्होंने लिखा, "मैं इतने कम समय में उनकी उपलब्धियों से विस्मित हूं। भारतीय सिनेमा में उनका बहुत बड़ा भविष्य है..मैं इस फिल्मजगत का छोटा सा हिस्सा होकर गौरव से भर गया हूं।"
Tuesday, November 19, 2013 13:52 IST