वीना मालिक को भी ख़बरों में रहने का बहुत शौंक है। कभी वह अपने विवादस्पद कारनामों की वजह से चर्चा में रहती है तो कभी अपने उलटे-सीधे बयानों की वजह से। अब इन मोहतरमा को लेकर जो नई चर्चा है वो है इनकी शादी की। कहा जा रहा है कि वीणा मलिक शादी करने जा रही है।
और जिनके साथ इनकी शादी की चर्चा है, उनका नाम है उमर अब्दुल्ला जो कि पाकिस्तान के एक व्यापारी है। चर्चा है कि आजकल दोनों को एक साथ देखा जा रहा है।
अब ये कितना सही है और कितना गलत यह तो बाद में ही पता चलेगा लेकिन इसके सहारे भी तो कहा ही जा सकता है ना "कि मैं भी तो हूँ।"
Wednesday, November 20, 2013 14:36 IST