'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से गुत्थी के चले जाने से उनके सभी फैंस उन्हें बहुत मिस कर रहे है। लेकिन अब इसका ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। गुत्थी यानी सुनील ग्रोवर फिर से अपने चाहने वालों के सामने होंगे लेकिन कपिल के कॉमेडी शो में नहीं बल्कि वह अपना खुद का नया शो शुरू करने जा रहे है। जिसका नाम सुनने में आया है 'द गुत्थीज शो'।
कहा जा रहा है कि इसे जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा। इस बारे में सूत्रों का कहना है कि सुनील ग्रोवर इन दिनों अपने नए शो की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन चर्चा कुछ ऐसी है कि गुत्थी विदेश में कपिल के साथ शो करने में व्यस्त हैं। हालांकि अब तक दोनों खबरों की पुष्टि नहीं हुई है।
जब से 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से सुनील ग्रोवर बाहर हुए थे तभी से दोनों के रिश्तों को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों के बीच में शो को लेकर अनबन हो गई है। लेकिन अब दोनों ने ही इस बारे में अपनी-अपनी चुप्पी तोड़ दी है। दरअसल कपिल और सुनील दोनों ही 22 नवंबर को मस्कट में एक साथ स्टेज पर परफॉर्म करने वाले है।
इस सम्बंध में सुनील कहते है, "हाँ हम दोनों एक ही इवेंट में परफॉर्म करने जा रहे है। लेकिन अलग-अलग। हमें इस इवेंट के आयोजकों द्वारा अलग-अलग प्रस्ताव दिया गया था।
वहीं सुनील कहते है, "उन्हें कपिल के साथ स्टेज पर एक साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं है। मैं उनके साथ एक ही इवेंट में काम करने जा रहा हूँ। हालाँकि कपिल का यह भी कहना है कि वह अभी भी सुनील को शो में वापिस लाने की कोशिश कर रहे है।
कहा जा रहा था कि सुनील के शो से अलग होने का कारण पैसे थे लेकिन इस बात पर कपिल फट पड़ते है, "मैंने यह कभी भी नहीं कहा बल्कि मैने तो उस पत्रकार से बात तक ही नहीं की जिसने मेरा उदाहरण दिया था। जो भी इंसान मुझे जनता है उन सभी को ये पता है कि मैं इस तरह की बात किसी से कर ही नहीं सकता। कम से कम मेरे दोस्तों के बारे में तो बिलकुल भी नहीं और सुनील मेरा दोस्त है।"
इस बात पर कपिल हैरानी जताते है कि हम दोनों के बीच इस तरह की दरार डालने की कोशिश कौन कर रहा है। जबकि मैं तो उन्हें शो में वापिस लाने की कोशिश कर रहा हूँ।
Wednesday, November 20, 2013 14:38 IST