22 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही फ़िल्म 'गौरी तेरे प्यार में' को ब्रिटिश सेंसर की तरफ से सोमवार को 12ए प्रमाणपत्र दे दिया गया है। यानी कि अब फ़िल्म को 12 साल, और इस से ज्यादा के बच्चे भी अपने दोस्तों के साथ देखने जा सकते है।
इसकी जानकारी देते हुए फ़िल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने अपनी माइक्रो ब्लॉगिंग साईट पर लिखा है कि 18 नवंबर को 'गौरी तेरे प्यार में' को ब्रिटिश सेंसर द्वारा 12ए प्रमाणपत्र दिया गया है। इसे बिना काट-छांट के पास कर दिया गया है। फ़िल्म की अवधि 144 मिनट 46 सेकेंड है।"
वहीं रविवार को 'बिग बॉस' में आई करीना ने भी यह साफ कर दिया गया था कि 'गौरी तेरे प्यार में' पारिवारिक फ़िल्म है और इसे अपने परिवार के साथ देखने सकते जाइये।
इमरान और करीना अभिनीत यह फ़िल्म 22 नवंबर यानी इसी आने वाले शुक्रवार को रिलीज़ हो रही है। जिसमें इन दोनों के अलावा श्रद्धा कपूर भी कैमियों में दिखेंगी।
Wednesday, November 20, 2013 14:43 IST