Thursday, November 21, 2013 15:01 IST
By Santa Banta News Network
अभिनेत्री करीना कपूर ने उनकी आगामी फिल्म 'गोरी तेरे प्यार में' इमरान खान के अभिनय की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को प्रदर्शित हो रही इस फिल्म में इमरान ने अपना सर्वश्रेष्ठ अभिनय दिया है। फिल्म 'एक मैं और एक तू' के बाद दोबारा इमरान संग जोड़ी बनाने वालीं करीना ने कहा, "इमरान बहुत मजेदार हैं।"
उन्होंने कहा, "इस फिल्म में यकीनन बतौर एक अभिनेता वह बहुत निखरे हैं। फिल्म में उन्होंने अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति दी। उन्होंने नायक सरीखी प्रस्तुति दी है।"
पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बनी 'गोरी तेरे प्यार में' फिल्म में इमरान दक्षिण भारतीय लड़के श्रीराम की भूमिका में हैं। वह अपने प्यार की तलाश में गांव पहुंचते हैं।