हाल ही में शाहिद कपूर ने किसी लेख के ऊपर प्रतिक्रिया दी है। जिसमें लिखा था कि पंकज कपूर यानी शाहिद कपूर के पिता उनके लिए लड़की देख रहे है। इस पर शाहिद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह सिर्फ अफवाह है और मैं अपने पिता की मर्जी से नहीं बल्कि अपनी मर्जी की लड़की से शादी करूँगा।
खबर थी कि शाहिद कपूर के पिता ने उनके लिए लड़की देखने के लिए पंजाब की कुछ जगहों की यात्रा की है। लेकिन अब इस बात को शाहिद ने सिरे से खारिज कर दिया है।
शाहिद कपूर, "मैं ये वायदा कर सकता हूँ कि मेरे पिता मेरे लिए लड़की नहीं देख रहे है। जब मैंने वो लेख पढ़ा तब मैं 'हैदर' के लिए कश्मीर में शूटिंग कर रहा था, वहीं मेरे पिता 'फाइंडिंग फन्नी' के लिए गोआ में शूटिंग कर रहे थे। और आर्टिकल के अनुसार मेरे पिता पंजाब में थे। तो इसलिए इस में कोई सच्चाई नहीं है।"
वह आगे कहते है, "मेरे पिता पंजाब किसी पारिवारिक काम से गये थे क्योंकि हमारे परिवार के कुछ लोग और और हमारे धार्मिक गुरु वहाँ थे। जबकि लोग इसका गलत मतलब निकाल रहे है। वह अपने ऊपर मेरे लिए लड़की देखने का दबाव कभी भी नहीं लेंगे। क्योंकि मैं काफी नकचढ़ा हूँ। और मैं अपने निर्णय खुद लेना पसंद करता हूँ।"
वहीं जब उनसे पूछा गया कि आपके जीवन में फ़िलहाल कोई लेडी-लव नहीं है तो आपको कैसा महसूस होता है? इस पर शाहिद का कहना है कि इसके भी अपने ही फायदे और नुकसान है।
शाहिद दावा करते है कि जहाँ तक शादी का सवाल है, वह अपने जीवन साथी का चुनाव खुद करेंगे। मैं अपने पिता की मर्जी की लड़की से शादी नहीं करूँगा। क्योंकि लड़की के साथ उन्हें नहीं रहना, मुझे रहना है। और वह ये बात जानते है।
जब उनसे पूछा गया कि वह कैसी लड़की चाहते है, तो वह कहते है कि मैंने अभी तक यह नहीं सोचा है। जब आप प्यार में पड़ते है तो आपको सब कुछ सही लगने लगता है....अगर मुझे प्यार होता है तो यही काफी होगा।
Thursday, November 21, 2013 15:11 IST