रणवीर सिंह आज कल बेहद व्यस्त है। एक तरफ तो उनकी फ़िल्म 'रामलीला' की सफलता की पार्टी, दूसरी तरफ ओमान में उनकी आगामी फ़िल्म 'गुंडे' की शूटिंग और इनके बाद 'किल दिल' की नई दिल्ली में शूटिंग।
कहा जा रहा है कि अभी-अभी रणवीर ओमान से अली अब्बास ज़फर की फ़िल्म 'गुंडे' की शूटिंग से वक़्त निकाल कर अपनी फ़िल्म 'रामलीला' की सफलता पार्टी में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे है। इस फ़िल्म में रणवीर के साथ प्रियंका चोपड़ा और अर्जुन कपूर भी होंगे।
कहा जा रहा है कि इन दोनों के बाद वह अली की फ़िल्म 'किल दिल' की शूटिंग के लिए नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
सूत्रों के अनुसार," उनकी आगामी फ़िल्म के व्यस्त कार्यक्रम के चलते उनके पास अपनी फ़िल्म 'रामलीला' की सफलता का जश्न मनाने का भी वक़्त नहीं है। वह दिसंबर के अंत तक अपनी फ़िल्म 'किल दिल' की शूटिंग के लिए नई दिल्ली में होंगे। यहाँ तक कि कहा जा रहा है कि ओमान से आने के बाद उन्हें फ़िल्म और विज्ञापनों के लिए प्रस्ताव भी आए थे, उनका जवाब भी अभी तक वह नहीं दे पाए है।
Friday, November 22, 2013 11:55 IST