हाल ही में काजोल ने एक फ़िल्म समारोह में जाने से मना कर दिया। जिसके बारे में कहा जा रहा हैं कि हॉलीवुड अभिनेत्री सुसन सेरेन्डॉन द्वारा
उद्घाटित किया जाएगा। गोवा में आयोजित होने वाले इस समारोह में जाने से काजोल ने मना इसलिए किया क्योंकि उन्हें सुसन सेरेन्डॉन के जितना ही आदर भाव नहीं दिया जाना था।
जबकि काजोल की शर्त थी कि उन्हें भी सुसन सेरेन्डॉन के जैसे ही सम्मान दिया जाए और उनके समान ही पदवी पर बैठाया जाए। जिसमें बिजनेस क्लास टिकट और हवाई अड्डे से लेने के लिए उच्चतम लक्जरी कार की सुविधा शामिल है।
नाम ना छापने की शर्त पर एक सूत्र ने बताया, "काजोल को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव द्वारा उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया गया था। लेकिन उन्होंने कुछ शर्तें रखते हुए इसमें जाने से मना कर दिया।"
Friday, November 22, 2013 11:58 IST