एक नवंबर को रिलीज़ हुई सुपर हीरो यानी ऋतिक रोशन की फ़िल्म का देश-विदेश का कुल आंकड़ा 500 करोड़ पर पहुंच गया है। जिसकी जानकारी देते हुए राकेश रोशन ने 21 नवंबर को ट्विटर पर लिखा है, "ऋतिक कि 'कृष-3' ने 500 करोड़ को पार कर लिया है।
वहीं अगर इसकी सिर्फ भारत में कमाई की बात की जाए तो 20 नवंबर को यह 238.78 करोड़ पर थी। इसके बारे में भी राकेश रोशन ने ट्विटर पर पोस्ट किया था कि 20 दिनों में 238.78 करोड़...धन्यवाद इंडिया शानदार प्रतिक्रिया।
लेकिन इसके बाद अगले दो दिनों में यह आंकड़ा 240.58 पर पहुंच गया है।
Saturday, November 23, 2013 17:37 IST